Thursday, March 3, 2016

हिंदी में पीरियोडिक टेबल ( आवर्त सारणी )

पीरियोडिक टेबल (आवर्त सारणी)


विज्ञानं के विद्यार्थियों के लिए पीरियोडिक टेबल यानि आवर्त सारणी बहुत महत्वपूर्ण होती है | यदि आप हिंदी माध्यम में इस सारणी के सभी रासायनिक तत्वों की संख्या, गुण, नाम, चिन्ह और अन्य जानकारियां हासिल करना चाहते हैं, तो निम्न वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी|

यहाँ जाएँ
http://www.ptable.com/?lang=hi

पीरियोडिक टेबल

यहाँ किसी भी रासायनिक तत्व के चिन्ह पर क्लिक करने पर आपको उसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी, उदहारण के लिए हाइड्रोजन "H' पर क्लिक करने पर निम्न जानकारी उपलब्ध हुई है:

आवर्त सारणी

हाइड्रोजन

No comments:

Post a Comment