शतरंज (चेस) की बारीकियां सीखने के लिए बढ़िया वेबसाइट (अंग्रेजी भाषा में है)

यदि आप स्वयं या अपने बच्चों को शतरंज के गुर सिखाना चाहते है और एक अच्छी वेबसाइट खोज रहे है, तो यहाँ आज एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानेंगे जो बड़े ही वैज्ञानिक और आसान तरीके से शतरंज सिखाती है|
'चेसअकादमी' नाम की यह वेबसाइट विडियो टुटोरिअल, छोटी पहेलियों और मनोरंजक खेलों के माध्यम से आपको चेस के नियम और खेल की बारीकियों से अवगत करवाती है|
यह वेबसाइट पूरी तरह से मुफ्त है, इसके माध्यम से शतरंज सीखने के लिए आपको बस अंग्रेजी भाषा की समझ और एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी|
इस वेबसाइट के प्रारंभ में आपसे पूछा जाता है कि आप चेस के खेल में नए हैं या पहले से चेस खेलना जानते है और अपने कौशल को और विकसित करना चाहते है| उसके अनुसार आपके लिए उचित कोर्स का चयन किया जाएगा|

इस वेबसाइट पर निम्न यूआरएल लिंक से जाएँ:
https://www.chesscademy.com/
No comments:
Post a Comment