कंप्यूटर हैंग हो तो इन की को एक साथ दबाने से खुलेगा टास्क मेनेजर खोलना है कंप्यूटर का टास्क मैनेजर बहुत बार जब हमारा कंप्यूटर हैंग होता है तो हम "Ctrl+Alt+Del" की को दबाते है, और वहां से टास्क मैनेजर के लिंक पर क्लिक करके टास्क मैनेजर को खोलते है| कैसे खोलें एक ही बार में? लेकिन आज यहाँ जानेंगे वह तीन की जिनको एक साथ दबाने से सीधे ही टास्क मैनेजर खुल जायेगा वह कीज है - Ctrl + Shift + Esc कण्ट्रोल, शिफ्ट और एस्केप कीज को एक साथ दबाने से, सीधे ही टास्क मैनेजर खुल जायेगा|
No comments:
Post a Comment