Sunday, February 28, 2016

10 तरीके इंटरनेट से वीडियो मुफ्त डाउनलोड करने के

करना है इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड?

हम फेसबुक, यूट्यूब और अन्य कई स्थानों पर वीडियो देखते है, कई वीडियो पसंद आने पर उसे इंटरनेट से डाउनलोड कर सहेजना चाहते है|

जानिए वीडियो डाउनलोड के एक नहीं 10 अलग अलग तरीके:

वीडियो डाउनलोड करने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर:

  1. IDM डाउनलोड करें: इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर नाम का यह टूल आपके ब्राउज़र में चलने वाले वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प स्वतः प्रदान  करता है| यहाँ करें डाउनलोड >> https://www.internetdownloadmanager.com/download.html
  2. VDownloader : कंप्यूटर पर इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल करें, उसके बाद किसी भी वीडियो का वेब पता इसमें कॉपी करके उस वीडियो को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है | यहाँ करें डाउनलोड>> http://vdownloader.com/
  3. ऑर्बिट डाउनलोडर : इंटरनेट से वीडियो, संगीत और कई प्रकार की मल्टी-मीडिया सामग्री को डाउनलोड करने लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर| यहाँ करें डाउनलोड >> http://www.orbitdownloader.com/

वीडियो डाउनलोड के लिए उपलब्ध वेब टूल

अपने कंप्यूटर पर बिना कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये, इन वेबसाइट पर जाकर भी वीडियो का यूआरएल पता देकर उस वीडियो को डाउनलोड किया जा सकता है:
  1. keepvid.com
  2. kcoolonline.com
  3. downthisvideo.com
  4. savefrom.net
  5. savevid.com
  6. 9xbuddy.com
  7. downvids.net

No comments:

Post a Comment