Sunday, February 28, 2016

इस वेबसाइट पर बनायें खुद की जानकारियों वाला बार कोड

खुद का बार कोड

शहरों में खरीददारी के दौरान किसी भी वस्तु के साथ लगा बार कोड, उस वस्तु से जुडी जानकािरयों को अपने में संगृहीत किये रहता है।

क्या होता है बार कोड ?

किसी वस्तु से जुडी जानकारियों को चित्र पर लाइनों या अन्य प्रकार से इस प्रकार चित्रित करना, जिसे बार कोड रीडर से जुड़े कंप्यूटर के द्वारा पढ़कर समझा जा सके, ऐसे चित्रण को बार कोड कहते है।

ऐसे कोड हमें आम तौर पर आज कर हर वस्तु  के साथ दिख जायेंगे, इन कोड में उस वस्तु से जुडी जानकारियां छिपी रहती है, जिसे किसी भी बार कोड रीडर मशीन से समझा जा सकता है।

क्या हम खुद के लिए बना सकते है बार कोड ?

जिस प्रकार किसी उत्पाद के साथ लगा बार कोड उस उत्पाद के विवरण को अपने में संगृहीत रखता है, उसी तरह क्या ये संभव है कि हम अपने से जुडी जानकारियां जैसे नाम, लिंग, भार , ऊंचाई इत्यादि के लिए बार कोड बना सकें?

जी हाँ, इंटरनेट पर उपलब्ध निम्न वेबसाइट आपको खुद का बार कोड बनाने में मदद करेगी, यहाँ आप अपनी जानकारियां दर्ज कर बार कोड बना सकते है, जिसे प्रयोग के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड भी कर सकते है।


यहाँ जाएँ:
www.barcodeart.com/art/yourself/yourself.html

No comments:

Post a Comment