Sunday, February 28, 2016

गूगल की इस ट्रिक से कंप्यूटर में नहीं आएगा वायर




अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो आपके कंप्यूटर में इंटरनेट के जरिए मालवेयर यानी वायरस के आने का खतरा हमेशा बना रहता है।
इस खतरे से बचने के लिए आपने शायद कंप्यूटर में एंटी वायरस भी डाउनलोड कर रखा होगा।
लेकिन गूगल ने ऐसे वायरस को आपके कंप्यूटर तक पहुंचने देने के लिए ऐसा विकल्प खोजा है जिसमें आपको एंटी वायरस भी इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी।
गूगल ने अपने सभी इंटरनेट यूजर्स को गूगल क्रोम ब्राउजर की नई अपडेट दे दी है, जिसमें गूगल ने मालवेयर को डिटेक्ट कर (पहचानकर) ब्लॉक करना का ऑप्शन भी शामिल किया है।
इस तरह आपका कंप्यूटर वायरस के खतरे से बचा रहे सकता है।
कैसा करता है काम
मान लीजिए आप इंटरनेट से कोई वीडियो, वॉलपेपर या कोई अन्य फाइल डाउनलोड कर रहे हैं। अगर इस फाइस के साथ कोई वायरस भी है जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुच सकता है नीचे तस्वीरे में दिखाया गया मैसेज शो होगा।



आप ऐसी फाइल को तुरंत डाउनलोड होने से रोक सकते हैं।

अगर आपका लगता है कि आपके ने कंप्यूटर में एंटी वायरस इंस्टॉल कर रखा है या डाउनलोड होने वाली फाइल से आपके कंप्यूटर को कोई खतरा नहीं है। तोनीच तस्वीर में दिखाया गया रिसेट बटन भी शो होगा उस पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।


इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करना होगा। अगर आपने इस ब्राउजर को पहले ही इंस्टॉल कर रखा है तो इसको अपडेट करने की जरूरत है।

सुपर फ़ास्ट कंप्यूटर ट्रिक – super fast computer trick in hindi
·  My Computer पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Advance पर क्लिक करें।
·  अब यह खिड़की खुली है, इस खिड़की में Performance वाले विभाग में Setting पर क्लिक करें,
·  अब जो खिड़की खुली है उसमें Visual Effect वाले विभाग में नीचे के तीन Option को छोड़कर सब पर से राईट का चिन्ह क्लिक कर हटा देवें इस चित्र में बताये अनुसार
·  अब Apply करें ok करें, एक बार फ़िर से ok करें।
·  अब किसी भी फ़ोल्डर या Application पर क्लिक करें अरे वाह कम्प्यूटर की स्पीड तो बहुत तेज हो गयी है।

मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाए – How to create free Website in Hindi

No comments:

Post a Comment