Sunday, February 28, 2016

जल्द ही एंड्राइड एप इनस्टॉल करना होगा और आसान

अभी तक कोई भी एंड्राइड एप इनस्टॉल करने के लिए हमें पहले एंड्राइड एप प्ले स्टोर में जाना पड़ता है और वहां से एप को इनस्टॉल करना पड़ता है, लेकिन अब ये प्रक्रिया थोड़ी सरल होने वाली है|

कैसे सरल हो जायेगा एंड्राइड एप इनस्टॉल करना?

इस फीचर के आने के बाद आप किसी भी एप को एंड्राइड एप स्टोर में जाकर खोजने और इनस्टॉल करने के बजाय सीधे गूगल खोज से ही इनस्टॉल कर सकेंगे|
गूगल का यह प्रायोगिक फीचर कुछ लोगों के फ़ोन पर प्रारंभ भी हो चुका है, जिससे लगता है कि कुछ समय बाद यह फीचर सभी एंड्राइड फ़ोन में चालू हो जायेगा|
इस फीचर के चालू होने के बाद, गूगल खोज परिणामों में आने वाले एप को आप वहीँ से सीधे इनस्टॉल कर पाएंगे|
इस प्रक्रिया की खास बात यह है कि एप को इनस्टॉल करने के दौरान आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में नहीं जाना होगा| यह फीचर अभी तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन आशा है कि जल्द ही यह सभी एंड्राइड फ़ोन पर उपलब्ध होगा |

No comments:

Post a Comment