Sunday, February 28, 2016

अद्भुत! वीडियो जिसमें आप देख सकते है किसी भी दिशा का दृश्य ( वर्चुअल रियलिटी) - यहाँ देखें

वर्चुअल रियलिटी / आभासीय वास्तविकता

क्या है वर्चुअल रियलिटी / आभासीय वास्तविकता ?


क्या आपने "वर्चुअल रियलिटी" के बारे में सुना है? यह एक ऐसी तकनीकी उपलब्धि है जिसके उपयोग से आप अपने स्थान पर बैठे हुए ही किसी और स्थान पर होने का आभास कर सकते है|

आज कैमरा और कंप्यूटर तकनीक के विकास के साथ ऐसे ऐसे उपकरण बन चुके है जो किसी भी स्थान का सभी दिशाओं से चित्रण कर सकते है| फिर उससे किसी और को हुबहू उस स्थान को हर दिशा से देख पाने का अनुभव करवाया जा सकता है|


निम्न वीडियो से खुद अनुभव करें आभासीय वास्तविकता का


कुछ समय पहले तक इस तकनीकी का अनुभव करने के लिए कुछ विशिष्ट उपकरणों की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब आप इसका अनुभव निम्न यूट्यूब वीडियो के माध्यम से भी कर सकते हो|

  • मोबाइल पर :
    • अपने मोबाइल पर निम्न वीडियो को यूट्यूब एप पर खोल कर देखें 
    • देखने के दौरान अपने मोबाइल को अलग अलग दिशाओं में घुमा कर उन दिशाओं के दृश्य देखें
    • इसके लिए आपके मोबाइल में ग्यरोस्कोप (घूर्णदर्शी) सेंसर होना चाहिए
    • ग्यरोस्कोपे (घूर्णदर्शी) सेंसर ना हो तो भी आप टच स्क्रीन पर स्पर्श से भी वीडियो को विभिन्न दिशाओं में घुमा सकते हो
  • कंप्यूटर ब्राउज़र पर 
    • कंप्यूटर ब्राउज़र पर अपने माउस से पकड़ कर वीडियो को किसी भी दिशा में घुमा कर उस दिशा के दृश्य देख सकते है| 

स्वयं वर्चुअल रियलिटी का अनुभव करने के लिए अभी देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/7gjR60TSn8Q

No comments:

Post a Comment