Sunday, February 28, 2016

ट्रिक - गूगल को गोल घुमा भी सकते हो आप गूगल पर ये शब्द खोज कर


आपने बहुतों को गोल गोल घुमाया होगा, लेकिन क्या आप गूगल को भी गोल घुमाना चाहते है?


कैसे घुमाएँ गूगल को गोल 

कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन्हें गूगल पर खोज कर गूगल को गोल घुमा सकते है | 
वो शब्द है - do a barrel roll
मोबाइल या कहीं और भी गूगल खोज में जाएँ और ये शब्द टाइप कर सबमिट करें, आपको गूगल आपको गोल घूमता नजर आएगा| 

No comments:

Post a Comment