Sunday, February 28, 2016

कंप्यूटर पर डिलीट हुई फाइलों को रिकवर (पुनः प्राप्त) करने के लिए सॉफ्टवेयर


फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर

क्या है फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर 

यदि आपके कंप्यूटर पर ग़लती से कोई फाइल, फोटो इत्यादि डिलीट हो गए है, तो "फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर" की सहायता से आप उन फाइलों को पुनः प्राप्त कर सकते है।

कंप्यूटर फाइल डिलीट के प्रकार 

कंप्यूटर पर कोई भी फाइल दो प्रकार से डिलीट की जा सकती है - "सामान्य डिलीट" और "स्थायी डिलीट" ।

सामान्य डिलीट में फाइल आपके कंप्यूटर के "रीसायकल बिन" में चली जाती है, जहाँ से आप फाइल को फिर से उसके मूल फोल्डर में भेज सकते है। लेकिन स्थायी डिलीट के बाद आपके पास खुद से फाइल को पुनः प्राप्त करने का कोई रास्ता नहीं होता।

स्थायी डिलीट फाइल के लिए फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर

ऐसी ग़लती से स्थायी डिलीट हुई फाइल को वापस पाने के लिए फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।

ऐसे ही एक सॉफ्टवेयर को आप निम्न वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हो:
http://www.piriform.com/recuva

No comments:

Post a Comment